योग गुरू या गुंडा वाली लाइन यूं ही नहीं लिखी गई है। दरअसल योग गुरू से एक बड़े उद्योगपति बने रामदेव की भाषा किसी सड़कछाप गुंडे जैसी ही है। एक पत्रकार ने उनसे जब लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों पर सलाव किया तो रामदेव भड़क उठे। बोले-..’चुप हो जा, अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा’।
आइये समझते हैं पूरा मामला
दरअसल हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से मीडिया में उनके एक बयान के बारे में सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस सुनिश्चित कर सके।
इस पर रामदेव ने कहा कि, ”हां, मैंने कहा था, आप क्या कर सकते हो? ऐसे प्रश्न मत पूछो। क्या मैं तेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कोई ठेकेदार है, तू जो भी पूछे और मैं उसका उत्तर दूं। जब पत्रकार ने फिर से सवाल किया और कहा कि आपने सभी टीवी चैनलों में ऐसी बाइट दी थी।
तो रामदेव ने पत्रकार की ओर इशारा करते हुए कहा, “मैंने दी थी और अब नहीं देता। कर ले, क्या करेगा। चुप हो जा। अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा। एक बार बोल दिया न। इतनी ज्य़ादा उदंडता नहीं करनी चाहिए। तू किसी सभ्य मां-बाप की औलाद होगा।
योग गुरू का भाषा सड़कछाप गुंडे जैसा
अब ज़ाहिर है रामदेव की भाषा और पत्रकार को दी गई धमकी को सुनने के बाद लोग उन्हें योग गुरू कहें या कोई सड़कछाप गुंडा। बाबा कई मौकों पर इसी तरह से अपना कंट्रोल पहले भी खो चुकें हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रामदेव को सरकारी गुंडा तक कह रहे हैं।
देखें वीडियो
Yoga Guru Ramdev was seen on camera losing his cool and threatening a journalist, who asked him about his comments in the past on reducing petrol price. @ndtv pic.twitter.com/kHYUs49umx
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) March 30, 2022
बता दें कि देशभर में गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com
Related
आर्थिक रूप से पहले ही वेंटिलेटर पर ज़िंदगी जी रहे मुसलमानों का इस लॉकडाउन में आर्थिक बहिष्कार ?
अब नीला गमझा डाल दलित छात्र उतरे हिजाब के समर्थन में, ये कर्नाटक में हो क्या रहा है?
पुलिस ने हिन्दू वकील को दाढ़ी में देख मुस्लिम समझा, कर दी बेरहमी से पिटाई