Ground Report । News Desk
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक औरत ने अपने पांच बच्चों को नदी में डुबाकर मौत के घाट उतार डाला । लेकिन बच्चों के डूबने के बाद वह तैरकर बाहर निकल आई। आरोपी महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस यह मानकर चल रही है कि महिला ने अपने पति के साथ झगड़ा होने के बाद यह कदम उठाया। ये मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव का है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों, वंदना (12 वर्ष), रंजना (10 वर्ष), शिवशंकर (08 वर्ष), पूजा (06 वर्ष) व संदीप (05 वर्ष) भदोही स्थित गंगा घाट पर पहुंची। यहां उसने सभी के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसके पति को बुलाया। वह शनिवार रात एक रिश्तेदार को लेकर झारखंड गया था। पति का कहना है कि, उसकी पत्नी बिलकुल स्वस्थ्य है। लेकिन उसने ये कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा है।
वहीं, बच्चों की मां ने कहा- पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आए दिन वे मारते पीटते थे। जिसके चलते उसने ऐसा निर्णय लिया। पुलिस इस मामले पर मां से पूछताछ कर जांच कर रही है ।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।