भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंज़ूरी मिल चुकी है। कई जगह पर वैक्सीनेशन के लिए ड्राय रन भी शुरु हो चुके हैं। ऐसे में वैक्सीन अब दूर नहीं है। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए हर कोई बेताब है। ऐसे में टीकाकरण कैसे होगा, कब होगा, किसको पहले वैक्सीन मिलेगी, हमें कब मिलेगी जैसे सवाल लोगों के मन में है। यह हम एक सवाल का जवाब आपको दे रहे हैं कि पहले चरण में किसे मिलेगी वैक्सीन?
पहले चरण में किसे मिलेगी वैक्सीन?
सरकार द्वारा तैयार किये गए प्लान के मुताबिक सबसे पहले यानी शुरुवाती 5 दिनों में तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा। उसके बाद अगले 10 दिनों में 6 लाख फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन मलेगी। दिल्ली में 50 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा।
कैसे होगा चयन?
इसके लिए आरोग्य सेतू एप की मदद के अलावा स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर पर जाकर सर्वे करेगा। इन लोगों की पहचान के बाद इन्हें कोविन एप पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। यहां लोगों की पहचान सम्बंधी जानकारी, आयु, मेडिकल हिस्ट्री आदि जानकारी भी दर्ज की जाएगी। कोविन एप पर पंजीकरण के बाद लोगों को एसएमएस के जरिए सूचना दे दी जाएगी कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए किस बूथ पर और कब आना है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।