मध्य प्रदेश में आज 16 में 11 नगर निगम चुनवा के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाला नतीजा सिंगरौली ज़िले का रहा। यहां आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने जीत प्राप्त की। उन्होंने बीजेपी के प्रताप विश्वकर्मा को 9353 वोटों से हरा दिया।
कौन हैं रानी अग्रवाल
रानी अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी बैनर से चुनाव लड़ चुकी हैं और तीसरे नंबर पर रही थीं। वह मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका लकड़ी का बड़ा कारोबार है। इसके साथ ही वह समाज सेवा एवं राजनीति से जुड़ी रही हैं। सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली मेयर की सीट पर काबिज हुईं हैं।
रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी थीं। 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो निकालकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे।
रविवार को 11 नगर निगमों के लिए हो रही काउंटिंग में अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक सात जगहों पर बीजेपी (BJP), तीन पर कांग्रेस (Congress) और एक पर आप का कब्जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी इन नतीजों को अपनी-अपनी जीत के रूप में देख रही हैं।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com