प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (DG IIMC, New Delhi) के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) को बुधवार को कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
Komal Badodekar/Suyash Bhatt | New Delhi/Bhopal
1) वर्तमान में माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति हैं
वर्तमान में प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) एशिया की पहली पत्रकारिता यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU Bhopal) के कुलपति हैं। इससे पहले प्रोफेसर संजय द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर थे। वहीं एक लंबे वक्त तक प्रोफेसर संजय द्विवेदी इसी विश्विवद्यालय में जनसंचार विभाग के एचओडी रहे हैं।
2) मीडिया विमर्श के कार्यकारी संपादक, 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन
प्रो. संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) ‘मीडिया विमर्श’ पत्रिका के कार्यकारी संपादक हैं और इसके साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर निरंतर लेखन में संक्रिय हैं। प्रो. संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) अब तक 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन कर चुके हैं। इसके साथ ही अनेक संगठनों द्वारा मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोफेसर संजय द्विवेदी को सम्मानित किया जा चुका है।
3) कई मीडिया हाउस के में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं
प्रो.संजय द्विवेदी, (Professor Sanjay Dwivedi) देश के जाने-माने पत्रकार, संपादक, लेखक, संस्कृतिकर्मी और मीडिया गुरु हैं। दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नवभारत, स्वदेश, इंफो इंडिया डॉटकाम और छत्तीसगढ़ के पहले सेटलाइट चैनल जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ जैसे मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्रोफेसर संजय द्विवेदी होंगे IIMC के नए डायरेक्टर जनरल
4) 14 साल सक्रिय पत्रकारिता, 10 साल जनंसचार विभाग के एचओडी
वहीं मुंबई, रायपुर, बिलासपुर और भोपाल में 14 साल सक्रिय पत्रकारिता कर चुके हैं। इसके बाद प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) शिक्षा क्षेत्र से जुड़े। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल में प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) करीब 10 साल तक मॉस-कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रहे हैं।
5) कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार नियुक्त किए गए IIMC के महानिदेशक
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Professor Sanjay Dwivedi) अगले तीन साल के लिए डीजी आईआईएमसी (DG IIMC) बनाए गए है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिए सीधी भर्ती के आधार पर डीजी, आईआईएमसी के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: MCU भोपाल: प्रो. संजय द्विवेदी बनाए गए कुलपति तो अविनाश बाजपेयी कुलसचिव नियुक्त