WhatsApp FB Messenger वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसे यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना ज़रूरी है। जो यूजर्स इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे उन्हें सीधे अकाउंट डिलीट करना होगा।
नई पॉलिसी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स डेटा पर पहले से ज्यादा निगरानी रखेगा और फेसबुक की दूसरी सर्विसेज के साथ इसे शेयर भी किया जाएगा। ऐसे में हम यहां आपको WhatsApp, Facebook Messenger,द्वारा कलेक्ट किए जाने वाले यूजर डेटा की लिस्ट बता रहे हैं। ताकि आपको ये जानकारी रहे कि किस मैसेजिंग ऐप के पास आपका कितना डेटा जा रहा है।
FB Messenger
परचेज हिस्ट्री- अदर फाइनेंशियल इंफो- प्रिसाइज लोकेशन- कॉस् लोकेशन- फिजिकल एड्रेस- ई-मेल एड्रेस- नेम- फोन नंबर- अदर यूजर कॉन्टैक्ट इंफो- कॉन्टैक्ट्स- फोटोज-वीडियोज- गेमप्ले कंटेंट- अदर यूजर कंटेंट- सर्च हिस्ट्री- ब्राउजिंग हिस्ट्री- यूजर ID- डिवाइस ID- प्रोडक्ट इंटरैक्शन- एडवरटाइजिंग डेटा- अदर यूसेज डेटा- क्रैश डेटा- परफॉर्मेंस डेटा- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा- अदर डेटा टाइप्स- ब्राउजिंग हिस्ट्री- हेल्थ- फिटनेस- पेमेंट इंफो- ऑडियो डेटा- कस्टम सपोर्ट- सेंसिटिव इंफो- आईमैसेज- ई-मेल एड्रेस- फोन नंबर सर्च हिस्ट्री- डिवाइस ID
दुनिया का वो पहले शख्स जिसे सबसे पहले लगा कोरोना का टीका
डिवाइस ID- यूजर ID- एडवरटाइजिंग डेटा- परचेज हिस्ट्री- लोकेशन- फोन नंबर- ई-मेल एड्रेस- कॉन्टैक्ट्स- प्रोडक्ट इंटरैक्शन- क्रैश डेटा- परफॉर्मेंस डेटा- अदर डॉयग्नॉस्टिक डेटा- पेमेंट इंफो- कस्टमर सपोर्ट- अदर यूजर कंटेंट।
इस लिस्ट को देखकर समझा जा सकता है कि फेसबुक मैसेंजर आपका ज्यादा डेटा कलेक्ट करता है ।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।