Sharing is Important
भारत के लोगों के लिए वैक्सीन का सपना अब जल्द हकीकत में बदलने जा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर ऐलान किया है कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा। डीजीसीआई के निदेशक वीजी सोमानी के अनुसार 1 और 2 जनवरी को बैठक में दोनो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की गई थी इसके बाद दोनो कंपनियों की वैकसीन को इस्तेमाल की मंज़ूरी दी जा रही है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी और कहा है कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।