News Desk, Ground Report:
ट्विटर पर अक्सर आरोपों का सिलसिला लगा रहता है. कई यूज़र्स ट्विटर को पक्षपाती बताते हैं तो कोई जातिवादी और सांप्रदायिक बताता है. आज एक अलग तरह का ट्विटर ट्रेंड देखने को मिला जब ट्विटर यूज़र्स ने अपने फॉलोवर्स कम होने का आरोप लगाया. और ट्रेंड हुआ “ट्विटर फॉलोवर घटाना बंद कर”, अभी ये हैशटैग इंडिया ट्रेंड में 16वे नंबर पर है और इस हैशटैग पर आठ हज़ार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए आम लोग अपने विचारों को सार्वजनिक करते हैं. आम मुद्दों पर अपने विचारों के ज़रिये लोग एक दूसरे को फॉलो करते हैं. लेकिन इन दिनों भारत में ट्विटर पर तरह तरह के आरोप लगते नज़र आते हैं. टट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर भी आरोप लगते रहते हैं, कुछ लोग ब्लू टिक के इस रिवार्ज को भेदभावपूर्ण बताते हैं तो कई लोग इसे जातिवादी कहते हैं.
“ट्विटर फॉलोवर घटाना बंद कर” का ये हैशटैग सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा ने शुरू किया है. हंसराज मीणा अक्सर ट्विटर के भेदभावी रवैये पर ट्रेंड शुरू करवाते हैं जो अधिकतर टॉप ट्रेंड में आता है.
हंसराज मीणा लिखते हैं “सभी के साथ मेरे भी लगातार तीन दिन से एक-एक हजार फॉलोवर कम हो रहे हैं। आखिर क्या कारण हैं? सभी की साझा समस्या हैं। ट्विटर इंडिया स्पष्ट करें।“
वहीँ दूसरी तरफ कई और लोगो ने ट्विटर पर भेदभाव के आरोप लगाए…