News Desk, Ground Report:
31 मई को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्री(Preliminary) परीक्षा अब 4 अक्टूबर को होगी. आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं की तारीखें जारी कर ये जानकारी दी. वहीं, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे, ये वह बचे हुए इंटरव्यू हैं जो कोरोना के लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए गए थे. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर उनके इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) की तिथि के बारे में बता दिया जाएगा.
यूपीएससी प्रीलिमिनरी परीक्षा को कोरोनावायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले आयोग ने 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए थे. लेकिन हालातों में बदलाव न आने की वजह से आयोग को यह फैसला लेना पड़ा. आयोग ने नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी किया है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कुल 796 भर्तियां होंगी. इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं. यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा के अलावा भी कई भर्ती परीक्षाएं कराई जाती हैं. इन परीक्षाओं के जरिए कई अलग-अलग केंद्रीय विभागों में नौकरी पाने का मौका मिलता है. हर साल यूपीएससी इन परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी करता है.
लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) व लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई परीक्षाएं निर्धारित समय पर नहीं हो पाईं. अब यूपीएससी ने इन सभी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर (UPSC revised calendar 2020) जारी किया है.
ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।