आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं बता सकता। इंटरनेट की दुनियां पर रोज़ाना कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। हालही में एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है।
लड़की कहती है, “ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पॉरी (यानी पार्टी) हो रही है।”
अपने दोस्तों के साथ बनाई गई महज़ चार सेकेंड की इस आम वीडियो में जो लड़की है, वो देखते ही देखते वायरल हो गई है।
वहीं, वायरल हुए इस वीडियो पर यूपी पुलिस ने भी मज़े लेते हुए एक दमदार पोस्ट कर डाला। यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट कर हुए लिखा, ये हम हैं और हमारी कार है। अगर लेट नाइट पार्टी आपको डिस्टर्ब कर रही है तो। ये हमारा नंबर है।यूपी पुलिस के इस पोस्ट के बाद लोगों ने इसको भी वायरल करना शुरू कर दिया।
रातों रात ‘मीम’ के ज़रिए प्रसिद्ध होने वाली ये लड़की 19 साल की दनानीर मुबीन हैं जिनका संबंध पाकिस्तान के शहर पेशावर से है और वो ख़ुद को एक ‘कॉन्टेंट क्रिएटर’ कहती हैं जो मेकअप और फ़ैशन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर बात करती हैं।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।