unparliamentary words : ‘जुमलाजीवी’, ‘तानाशाही’, गद्दार जैसे दर्जनों शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। कोई भी अब संसद में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेगा। लोकसभा सचिवालय ने ‘असंसदीय शब्द 2021’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों की सूची तैयार की है (Banned words in Parliament) । अब इन शब्दों का इस्तेमाल करना गलत और असंसदीय (unparliamentary words) माना जाएगा। विपक्षी दल इस फैसले पर नाराज़गी जता रहे हैं।
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) द्वारा जिन शब्दों को असंसदीय बताया गया है उनमें कुछ बेहद सामान्य शब्द हैं और आम बोलचाल का हिस्सा हैं। इनमें अंग्रेजी के भी कई शब्दों को शामिल किया गया है। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र (monsoon season) में ये नियम लागू हो जाएगा।
वहीं विपक्ष के नेताओं ने इस फैसले की आलोचना की है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, आप मुझे निलंबित कर दीजिए। आइये आपको बताते हैं किन शब्दों को अब संसद में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Session begins in a few days
GAG ORDER ISSUED ON MPs.
Now, we will not be allowed to use these basic words while delivering a speech in #Parliament : Ashamed. Abused. Betrayed. Corrupt. Hypocrisy. Incompetent
I will use all these words. Suspend me. Fighting for democracy https://t.co/ucBD0MIG16— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 14, 2022
अहंकार, अपमान, असत्य, बॉबकट,बाल बुद्धि, बेचारा, बहरी सरकार, चेला,चमचा, चमचागिरी, भ्रष्ट, कायर, आपराधिक, घड़ियाली आंसू, दादागिरी, दलाल, दंगा, ढिंधोरा पीटना, गद्दार, घड़ियाली आंसू, गिरगिट, जयचन्द, जुमलाजीवी, काला बाजारी, काला दिन, खालिस्तानी, खरीद-फरोख्त, खून से खेती, नौटंकी, निकम्मा, पिट्ठू, संवेदनहीन, शकुनी, तानाशाह, तानाशाही, विनाश पुरुष, विश्वासघाती।
Abused, Anarchist, Ashamed, Betrayed, Bloodshed, Bloody, COVID Spreader, Cheated, Childishness, Corrupt, Coward, Criminal, Crocodile Tears, Dictatorial, Disgrace, Drama, Eyewash, Foolish, Fudge, Goons, Hooliganism, Hypocrisy, Incompetent, Lie, Lollipop, Mislead, Sexual Harassment, Snoopgate, Untrue।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।
VIDEO: पहचान पत्र मांगने पर ‘खली’ ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!
Video : लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने की ऐसी हरकत; मचा हंगामा