Sharing is Important
ग्राउंड रिपोर्ट | न्यूज़ डेस्क
हैदराबाद के रोष अभी ठण्डा भी नहीं हुआ था कि उन्नाव से भी दुखद सूचना मिली है। उन्नाव रेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रात 11:40 दम तोड़ दिया। डॉक्टर के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के बाद पीड़िता की मौत हो गई। उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था लेकिन यहां भी उसे बचाया नहीं जा सका।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेप पीड़िता को आरोपियों ने रेप के बाद ज़िंदा जलाने की कोशिश की थी। लड़की उन्नाव की रहने वाली थी, जिसके साथ रायबरेली में रेप हुआ था। गुरुवार सुबह जब वह केस की सुनवाई के लिए रायबरेली के लिए घर से निकली तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी थी।