देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और एनआरसी को लेकर बातचीत की। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि देश में एनआरसी लागू नहीं होगा। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को नागरिकता कानून से डरने की ज़रुरत नहीं है। बल्कि समझने की ज़रुरत है।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जीएसटी की राशि को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी की राशि राज्यों को जिस गति से मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। इस विषय के साथ विमर्श हुआ, इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा किसानों को नहीं मिलने की बात पीएम मोदी से की।
एनआरपी और एनआरसी पर चर्चा करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एनपीआर का संबंध जनसंख्या से है और जनसंख्या की गणना हर 10 साल में होती है…ऐसा कहा जा रहा है कि एनआरसी मुसलमानों के लिए खतरा है, इसके जरिए देश से मुसलमानों को बाहर निकाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर कोई विवाद होता है तो देखेंगे कि क्या करना है’
दरअसल गृहमंत्री अमित द्वारा NRC लागू करने की बात कहने और फिर पीएम मोदी द्वारा उसे खारिज करने की वजह से बड़ी संख्या में लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग कई दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गैर भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारों ने अपने प्रदेश में एनआरसी लागू ना करने का आदेश दे दिया है। महाराष्ट्र सरकार पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि वह भी इस संबध में अपना बयान जारी करे।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।