आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है #SpeakUpForFarmers । किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है। किसानों के इस आंदोलन को लगभग पूरे देश की जागरूक जनता समर्थन कर रही है। ट्विटर पर अलग अलग लोग लगभग रोज़ किसानों के समर्थन में मुहिम चलाते हैं।
अमित शाह की शर्त किसानों ने ठुकराई, कहा खुली जेल में डालना चाहती है सरकार
#SpeakUpForFarmers अलग अलग राज्यों से किसान भारी संख्या में प्रदर्शन करने दिल्ली आना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली से जुड़े लगभग हर राज्य बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया है। हर तरफ़ भारी बल तैनात है। इस सबके बाद भी किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं, और पूरे जोश के साथ सरकार की आँख में आँख डालकर सामने खड़े हुए हैं। पिछले कुछ दिन में दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर सरकार ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। लेकिन किसान कृषि कानून के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद किये हुए हैं।
मन की बात में किसान आंदोलन पर मौन रहे प्रधानमंत्री मोदी
When Guru Nanak Refused To Wear Janeu
#SpeakUpForFarmers कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात में गुरुनानक देव जी के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताकर सिखों को लुभाने की पूरी कोशिश की। लेकिन सिख किसानों के साथ अब पूरा देश नज़र आ रहा है। उधर ये किसान सरकार की वाहवाही करने वाले मीडिया संस्थान का भी विरोध कर रहे हैं गोदी मीडिया के नाम से पुकार रहे हैं। कल ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें आज तक चैनल के रिपोर्टर का प्रदर्शनकारी किसान विरोध कर रहे हैं।
किसानों के आगे झुके अमित शाह, लेकिन रख दी एक शर्त
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.