Powered by

Advertisment
Home हिंदी

Indore: स्टेज में नाचते हुए रिटायर्ड फौजी की हार्ट अटैक से मृत्यु

इंदौर (Indore) से एक वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक फौजी की हार्ट अटैक (Heart Attack) मृत्यु हो गई है।

By Ground report
New Update
indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर (Indore) से एक वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक फौजी की हार्ट अटैक (Heart Attack) मृत्यु हो गई है। इस वीडिओ में देखा जा सकता है कि एक रिटायर्ड फौजी हाथ में तिरंगा थामे, देशभक्ति गीत पर जोशील प्रदर्शन कर हैं। इसी प्रदर्शन के दौरान वो यकायक झूम कर गिर जाते हैं, और तालियां बजती रहतीं हैं। 

Advertisment

सेवानिवृत्त फौजी का नाम बलविंदर सिंह छाबड़ा बताया जा रहा है। बलविंदर, इंदौर के फूटी कोठी इलाके में स्थित अग्रसेन धाम में आस्था योग क्रांति अभियान नामक एक समूह द्वारा आयोजित एक मुफ्त योग शिविर पर परफॉर्म कर रहे थे। 

बलविंदर वहां 'मां तुझे सलाम' गाने पर परफॉर्म कर रहे थे। अपने प्रदर्शन के 3 मिनट के बाद वो गिर जाते हैं। वहां बैठे दर्शक इसे उनके अभिनय का हिस्सा मान लगभग 1 मिनट तक तालियां बजाते रहते हैं। जब काफी देर बलविंदर नहीं उठते हैं इससे लोगों को संदेह होता है, और लोग उनकी खबर लेते हैं। 

इसके बाद बलविंदर को अरिहंत अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी जांच के बाद बलविंदर को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बलविंदर 2008 में बायपास सर्जरी करवा चुके हैं, और उन्होंने अपना अंगदान भी किया हुआ है। 

यह भी पढ़ें

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।