Powered by

Advertisment
Home हिंदी

गेहूं से लेकर तिलहन तक: रबी फसलों की वार्षिक स्थिति

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रबी फसलों के बुवाई क्षेत्र में मामूली वृद्धि, गेहूं और चावल में विस्तार, दालों और तिलहन में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

By Ground Report Desk
New Update
Madhya Pradesh Farmer sowing wheat in their farm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कृषि मंत्रालय ने 14 जनवरी 2025 तक रबी फसलों के बुवाई क्षेत्र के आंकड़े जारी किए हैं, जो देश की कृषि परिदृश्य का महत्वपूर्ण संकेतक हैं। इस रबी सीजन में कुल बुवाई क्षेत्र 632.27 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष के 631.44 लाख हेक्टेयर के लगभग बराबर है।

Advertisment

इन आंकड़ों के अनुसार गेहूं ने भारतीय कृषि में अपनी महत्वपूर्ण स्थिति बरकरार रखी है। वर्तमान सीजन में 320 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है, जो पिछले वर्ष के 315.63 लाख हेक्टेयर और सामान्य क्षेत्र 312.35 लाख हेक्टेयर से अधिक है। वहीं रबी धान की बुवाई भी 22.09 लाख हेक्टेयर तक बढ़ी है, जो पिछले वर्ष के 21.53 लाख हेक्टेयर से अधिक है।

अगर इन आंकड़ों को दालों के मद्देनजर देखा जाए तो दालों के बुवाई क्षेत्र में मामूली परिवर्तन देखा गया। इस वर्ष दाल का कुल क्षेत्र 139.81 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष के 139.11 लाख हेक्टेयर के करीब ही है। गौरतलब है कि इस वर्ष चने की बुवाई 96.65 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि मसूर का क्षेत्र 17.43 लाख हेक्टेयर तक सिकुड़ गया है।

वहीं मोटे अनाज के अंतर्गत कुल क्षेत्र 53.55 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष के 53.37 लाख हेक्टेयर से थोड़ा अधिक है। ज्वार में गिरावट देखी गई, जहां बुवाई 23.58 लाख हेक्टेयर में हुई है। वहीं मक्का का क्षेत्र 22.37 लाख हेक्टेयर तक बढ़ा है।

तिलहन फसलों में बड़ी कमी आई है। तिलहन फसलों का कुल बुवाई क्षेत्र 96.82 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष के 101.8 लाख हेक्टेयर से कम है। बहरहाल सरसों अभी भी प्रमुख तिलहन फसल बनी हुई है, लेकिन इसके क्षेत्र में 88.5 लाख हेक्टेयर से गिरावट आई है। ये आंकड़े देश की कृषि गतिविधियों और फसल पैटर्न में हो रहे परिवर्तनों का एक महत्वपूर्ण संकेतक है।

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

यह भी पढ़ें

कूड़े की यात्रा: घरों के फर्श से लैंडफिल के अर्श तक

‘अस्थमा है दादी को…’: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मजदूर वर्ग सबसे ज़्यादा पीड़ित

किसान बांध रहे खेतों की मेढ़ ताकि क्षरण से बची रहे उपजाउ मिट्टी

कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र 'हरित समाधान' या गाढ़ी कमाई का ज़रिया?

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी ।