Powered by

Advertisment
Home हिंदी

बांधवगढ़ में चीतल के शिकारियों को वन विभाग ने दबोचा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर क्षेत्र में वन विभाग ने दो शिकारियों को चीतल का शिकार करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से शिकार के हथियार बरामद किए गए। दोनों आरोपी स्थानीय क्षेत्र के निवासी हैं।

By Ground Report Desk
New Update
Zombie Deer Disease: Know about threats and unanswered questions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर परिक्षेत्र में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोहारिया सीमा के रोहनिया बीट में गश्त के दौरान वन कर्मचारियों ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कक्ष क्रमांक 218 में चीतल का शिकार करने की फिराक में थे।

Advertisment

वन कर्मचारियों ने देखा कि कुछ कुत्ते एक चीतल का पीछा कर रहे थे। चीतल के गिरने के बाद वन कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें शिकार के हथियारों के साथ दो व्यक्ति मिले। वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबूलाल बैगा (पिता: पद्दू बैगा) और रोहित बैगा (पिता: छोटेलाल बैगा) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी रोहनिया के स्थानीय निवासी हैं।

जांच में पता चला कि आरोपी एक विशेष तरीके से शिकार करते थे। पहले वे अपने कुत्तों से चीतल को थका देते थे। जब चीतल कमजोर हो जाता, तब वे डंडों से पीटकर उसका शिकार कर लेते थे।

वन परिक्षेत्र अधिकारी  के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। वन विभाग इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है।

भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी   

यह भी पढ़ें


निजी कंपनियों को जंगल देने की तैयारी में मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में किंग कोबरा लाने की तैयारी, क्या सर्पदंश कम हो सकेंगे?

नेशनल पार्क बने सालों बीत गए मगर सीमाएं तय नहीं कर पाई मध्य प्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कछुए की कथित तांत्रिक हत्या पर जांच के लिए वन विभाग को दिया निर्देश