निशांत देव (71 किग्रा) शुक्रवार को बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) खेलों का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं। निशांत (Nishant Dev) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं, जो पिछले क्वालीफायर में ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गए थे।
निशांत ने क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराकर कोटा पाया है। यह भारत का चौथा पेरिस ओलिंपिक कोटा है। महिला मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen), प्रीति पवार (Preeti Pawar) और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहले ही पेरिस के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी हैं। 71 किग्रा भार वर्ग के लिए पांच कोटा प्रस्तावित थे। पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने वाले निशांत ने कुशलता से सटीक मुक्केबाजी की।
दूसरे राउंड में सेबोटारी ने कुछ तेज प्रहार किये और देव की सांसें थोड़ी उखड़ी हुई लग रही थीं लेकिन निशांत ने सटीक शॉट लगाना जारी रखा। आखिरी के तीन मिनट में दोनों मुक्केबाज थके हुए दिखे लेकिन देव ने अपना संयमित खेल जारी रखा, और कोटा जीत लिया।
यह भी पढ़ें
- पर्यावरण बचाने वाले उत्तराखंड के शंकर सिंह से मिलिए
- मिलिए हज़ारों मोरों की जान बचाने वाले झाबुआ के इस किसान से
- देसी बीजों को बचाने वाली पुणे की वैष्णवी पाटिल
- जवाई लेपर्ड सेंचुरी के आस-पास होते निर्माण कार्य पर लगते प्रश्नचिन्ह
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।