Powered by

Advertisment
Home हिंदी पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले पुरुष बॉक्सर बने निशांत देव

पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले पुरुष बॉक्सर बने निशांत देव

निशांत देव (71 किग्रा) शुक्रवार को बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलिंपिक खेलों का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं।

ByGround Report Desk
New Update
nishant dev

Source: X(@India_AllSports)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

निशांत देव (71 किग्रा) शुक्रवार को बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) खेलों का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं। निशांत (Nishant Dev) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं, जो पिछले क्वालीफायर में ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गए थे। 

Advertisment

निशांत ने क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराकर कोटा पाया है। यह भारत का चौथा पेरिस ओलिंपिक कोटा है। महिला मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen), प्रीति पवार (Preeti Pawar) और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहले ही पेरिस के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी हैं। 71 किग्रा भार वर्ग के लिए पांच कोटा प्रस्तावित थे। पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने वाले निशांत ने कुशलता से सटीक मुक्केबाजी की।

दूसरे राउंड में सेबोटारी ने कुछ तेज प्रहार किये और देव की सांसें थोड़ी उखड़ी हुई लग रही थीं लेकिन निशांत ने सटीक शॉट लगाना जारी रखा। आखिरी के तीन मिनट में दोनों मुक्केबाज थके हुए दिखे लेकिन देव ने अपना संयमित खेल जारी रखा, और कोटा जीत लिया। 

यह भी पढ़ें

Advertisment

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।