Powered by

Advertisment
Home हिंदी ताज एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भयानक आग

ताज एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भयानक आग

सोमवार को तुगलकाबाद और ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस (Taj Express), गाड़ी संख्या 12280 की दो बोगियों में आग लग गई। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सीपीआरओ ने घटना की पुष्टि की, और बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ByGround Report Desk
New Update
dfs

Source: X(@BijarniyaAjay)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोमवार को तुगलकाबाद और ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस (Taj Express), गाड़ी संख्या 12280 की दो बोगियों में आग लग गई। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सीपीआरओ ने घटना की पुष्टि की, और बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Advertisment

https://x.com/BijarniyaAjay/status/1797601370872443265

दिल्ली फायर सर्विस ने अपने बयान में कहा, "हमें शाम 4.24 बजे ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली। आठ दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।"

अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, फिर भी आदेश है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। यह आग बोगी नंबर डी-2, डी-3, और डी-4 के छोटे हिस्से में लगी थी।  हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और रेलवे सेवाएं न्यूनतम देरी के साथ फिर से शुरू हो गईं। इस दुर्घटना के कारण और नुकसान पता लगाने के लिए जांच चल रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।