एक वीडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक 10 फुट लंबा मगरमच्छ (crocodile) रेलिंग में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। मगरमच्छ के अचानक लोगों के बीच में आ जाने से लोग डर गए। बताया जा रहा है की यह मगरमच्छ नहर में रेंगकर पास के इलाके में चला आया था।
UP : बुलंदशहर जिले के नरौरा में ये मगरमच्छ गंगनहर से बाहर निकल आया। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया और वापस नहर में छोड़ा।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 29, 2024
मगरमच्छ भैया, यहां नौतपा चल रहा है, पानी में ही रहिए... pic.twitter.com/bttoXNVSZg
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मगरमच्छ बुलंदशहर (Bulandshahr) के नरौरा घाट के पास गंगा नहर से रेंगकर बाहर आ गया था। वायरल वीडियो में वह लोहे की रेलिंग पर चढ़कर पानी में लौटने की कोशिश करता दिख रहा है। हालाँकि, मगरमच्छ इस प्रयास में बार बार विफल हो जाता है और जमीन पर गिर जाता है।
जब लोगों ने मगरमच्छ को पानी के बाहर देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को वापस पानी में पहुंचाया। एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वन विभाग के लोग मगरमच्छ को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।
बुलंदशहर: 10 फुट के विशाल मगरमच्छ के नहर से बाहर आने से मची अफरातफरी।
— Aviral Singh (@aviralsingh15) May 29, 2024
टीमों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल।
बुलंदशहर के नरौरा गंगाघाट के पास से गुज़र रही नहर का मामला।#Bulandshahr pic.twitter.com/hiAbVntakP
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन अधिकारियों ने सबसे पहले उसके सिर को कपड़े से ढका और उसके मुंह को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने उसके पिछले पैरों को रस्सियों से बांध दिया। चार अधिकारियों ने रस्सियों को पकड़कर मगरमच्छ के सिर और अगले पैरों को काबू किया, और दो ने उसकी पूंछ को पकड़ रखा था।
यह भी पढ़ें
- पर्यावरण बचाने वाले उत्तराखंड के शंकर सिंह से मिलिए
- मिलिए हज़ारों मोरों की जान बचाने वाले झाबुआ के इस किसान से
- देसी बीजों को बचाने वाली पुणे की वैष्णवी पाटिल
- जवाई लेपर्ड सेंचुरी के आस-पास होते निर्माण कार्य पर लगते प्रश्नचिन्ह
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।