Afghanistan Flash Flood: अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर बाढ़ का सामना कर रहा है. बीते शुक्रवार हुई भारी बारिश के बाद इस देश में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बाढ़ के चलते इस देश के उत्तरी और पश्चमी प्रान्तों को नुकसान पहुंचा है. ख़बरों के अनुसार बाढ़ (flood risk) के कारण अब तक 315 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 1600 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तरी बाघलान प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित
इस बाढ़ के चलते अफ़गानिस्तान का उत्तरी बाघलान प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बाढ़ के चलते देश के तीन प्रान्तों (बाघलान, तखार और बदख़्शान) में कुल 153 लोग ही मारे गए हैं.
मगर यूएन की प्रवक्ता राना देराज़ (Rana Deraz) के अनुसार केवल बाघलान में ही 311 लोगों की मौत हुई है. उनका कहना है कि इस प्रांत में 2 हज़ार 11 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. वहीँ करीब 2 हज़ार 800 घरों को नुकसान पहुंचा है.
🔴Breaking: Flash floods ravage #Afghanistan, killing more than 300 people in Baghlan and destroying more than 1000 houses.
— WFP in Afghanistan (@WFP_Afghanistan) May 11, 2024
This has been one of many floods over the last few weeks, due to unusually heavy rainfall. WFP is now distributing fortified biscuits to the survivors. pic.twitter.com/X4AaBW5TIC
अन्तराष्ट्रीय एजेंसी वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि उनके द्ववारा पीड़ितों को बिस्किट बाँटे जा रहे हैं. उन्होंने लिखा,
“बीते कुछ हफ़्तों में अप्रत्याशित बारिश के चलते आई कई बाढ़ में से यह एक है. वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम द्वारा पीड़ितों को फोर्टीफाइड बिस्किट बाँटे जा रहे हैं.
फॉक्स वेदर नामक समाचार संस्था से बात करते हुए यहाँ के एक पीड़ित ने बताया,
“हमारे पास खाना, पानी, छत, या कम्बल में से कुछ भी नहीं है. बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है. गाँव के 42 घरों में से केवल 3 घर ही बचे हैं.”
ख़बरों के अनुसार बाढ़ के चलते यहाँ के 6 गाँव पूरी तरह से कट चुके हैं. इन तक हवाई सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. वहीँ रोड भी नष्ट हो जाने के बाद यूएन सही अन्य संस्थाएं गधों के ज़रिए प्रभावित गाँवों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही हैं.
US must release freezed 9 Billion USD of Afghan Bank immediately.
— Barister Sidra Qayyum (@Shr_9998) May 11, 2024
In the wake of the unfortunate flood incident in Afghanistan's #Baghlan province, which has caused the death, injury, and loss of my compatriots in this province, I express my deepest sympathy to the victims and… pic.twitter.com/qG6Emc9JNR
अफ़गानिस्तान: जलवायु परिवर्तन से सबसे ज़्यादा प्रभावित, सबसे कम तैयार
इन्फॉर्म रिस्क इंडेक्स (INFORM Risk Index 2023) के अनुसार अफ़गानिस्तान चौथा ऐसा देश है जो जलवायु परिवर्तन (afghanistan climate change) से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. वहीँ एनडी-गेन (Notre Dame Global Adaptation Initiative) के अनुसार यह देश सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हुए भी सबसे कम तैयार है. इस संस्था द्वारा तैयार रैंकिंग में यह देश 180वें स्थान पर है.
अफ़गानिस्तान दुनिया में मानवीय संकट से जूझ रहे सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक है. यहाँ के 29.2 मिलियन लोग इसका सामना कर रहे हैं. ऐसे में जलवायु परिवर्तन (cliamte crisis) की मार इस संकट को और गहरा देती है.
यह भी पढ़ें
- Climate Crisis: अपने सभी ग्लेशियर गंवाने वाला पहला देश बना वेनेज़ुएला
- दिल्ली में आए भयानक तूफान से अब तक 2 की मौत और 23 घायल
- अरावली में खनन की अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।