Powered by

Advertisment
Home हिंदी

Afghanistan Flash Flood: अफ़गानिस्तान में बाढ़ के चलते 315 लोगों की मौत

भारी बारिश के बाद अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बाढ़ के चलते इस देश के उत्तरी और पश्चमी प्रान्तों को नुकसान पहुंचा है. इसके चलते अब तक 315 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 1600 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

By Ground Report Desk
New Update
Afghanistan flood

Photo Credit - X/Afghanistan 24/7

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Afghanistan Flash Flood: अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर बाढ़ का सामना कर रहा है. बीते शुक्रवार हुई भारी बारिश के बाद इस देश में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बाढ़ के चलते इस देश के उत्तरी और पश्चमी प्रान्तों को नुकसान पहुंचा है. ख़बरों के अनुसार बाढ़ (flood risk) के कारण अब तक 315 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 1600 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

उत्तरी बाघलान प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित

इस बाढ़ के चलते अफ़गानिस्तान का उत्तरी बाघलान प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बाढ़ के चलते देश के तीन प्रान्तों (बाघलान, तखार और बदख़्शान) में कुल 153 लोग ही मारे गए हैं. 

मगर यूएन की प्रवक्ता राना देराज़ (Rana Deraz) के अनुसार केवल बाघलान में ही 311 लोगों की मौत हुई है. उनका कहना है कि इस प्रांत में 2 हज़ार 11 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. वहीँ करीब 2 हज़ार 800 घरों को नुकसान पहुंचा है. 

अन्तराष्ट्रीय एजेंसी वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि उनके द्ववारा पीड़ितों को बिस्किट बाँटे जा रहे हैं. उन्होंने लिखा,

“बीते कुछ हफ़्तों में अप्रत्याशित बारिश के चलते आई कई बाढ़ में से यह एक है. वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम द्वारा पीड़ितों को फोर्टीफाइड बिस्किट बाँटे जा रहे हैं. 

 

फॉक्स वेदर नामक समाचार संस्था से बात करते हुए यहाँ के एक पीड़ित ने बताया,

“हमारे पास खाना, पानी, छत, या कम्बल में से कुछ भी नहीं है. बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है. गाँव के 42 घरों में से केवल 3 घर ही बचे हैं.”

ख़बरों के अनुसार बाढ़ के चलते यहाँ के 6 गाँव पूरी तरह से कट चुके हैं. इन तक हवाई सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. वहीँ रोड भी नष्ट हो जाने के बाद यूएन सही अन्य संस्थाएं गधों के ज़रिए प्रभावित गाँवों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही हैं.

अफ़गानिस्तान: जलवायु परिवर्तन से सबसे ज़्यादा प्रभावित, सबसे कम तैयार

इन्फॉर्म रिस्क इंडेक्स  (INFORM Risk Index 2023) के अनुसार अफ़गानिस्तान चौथा ऐसा देश है जो जलवायु परिवर्तन (afghanistan climate change) से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. वहीँ एनडी-गेन (Notre Dame Global Adaptation Initiative) के अनुसार यह देश सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हुए भी सबसे कम तैयार है. इस संस्था द्वारा तैयार रैंकिंग में यह देश 180वें स्थान पर है. 

अफ़गानिस्तान दुनिया में मानवीय संकट से जूझ रहे सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक है. यहाँ के 29.2 मिलियन लोग इसका सामना कर रहे हैं. ऐसे में जलवायु परिवर्तन (cliamte crisis) की मार इस संकट को और गहरा देती है.      

यह भी पढ़ें

पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुकट्विटरइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।