पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों द्वारा वैक्सीन बनाने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।इसी बीच संक्रमण से पीड़ित मरीजों की मौत में इजाफा हो रहा है।
मरीजों की मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे पर ब्रजील है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन देशों में कोविड-19 मृत्यु दर ज्यादा है । अमेरिका और भारत में संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।
अब तक दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 85,505,217 हो गई है। इस वायरस से अब तक 1,850,703 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 60,455,521 लोग ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका- देश में महामारी के बाद से अब तक 21,113,528 मामले सामने आए हैं और 36,0078 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत- भारत में वर्तमान में 10,341,291 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। जबकि 1,49,686 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश कोरोना के कारण होने वाली मौतों में तीसरे स्थान पर है।
ब्राजील- इस लैटिन अमेरिकी देश में कोविड-19 के 7,733,746 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 196,018 है। यहां के राष्ट्रपति की महामारी से ठीक से न निपटने को लेकर काफी आलोचना हुई है।

Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।