कोरोना से चली आ रही लंबी जंग के बीच वैक्सीन बनकर तैयार है। भारत में दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। ऐसे में अब इन वैक्सीन को लेकर आम नागरिकों के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कोरोना का टीका लगवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी ? इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वैक्सीन लगाने वाले हर पात्र लाभार्थी का पंजीकरण आनिवार्य होगा। मगर यह पंजीकरण कैसे होगा, इसके लिए लोगों को कौन से दस्तावेज दिखाने होंगे और यह वैक्सीन आम नागरिकों के लिए कब तक मिल सकेगी?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वैक्सीन के पात्र लाभार्थी के पंजीकरण के लिए इन दस्तावेजों को आवश्यक बताया गया है। इनमें लाभार्थी के आधार/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड/पासपोर्ट/जॉब कार्ड/पेंशन दस्तावेज के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड शामिल है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।