देश में गर्मी का सितम शुरू हो चुका है। इस भीषण गर्मी में इंसान तो दूर बेज़ुबान जानवरों का हाल भी बुरा होता जा रहा है। अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों के दौरान जंगल में मौजूद पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं, जिसके कारण जंगली जानवर पानी की तलाश में शहरों या सड़को पर पानी की तलाश में पहुंच जाते हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियोज़ देखने को मिलते हैं, जिसे देख दिल को बड़ा सुकून मिलता है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल प्यासे बंदर को पानी पिलाते नज़र आ रहा है।
नरसिंहानंद ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-”हथियार उठा लें और…” देखें वीडियो
वीडियो मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के मालशेज घाट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल को गर्मी से त्रस्त एक बंदर की जान बचाते देखा जा रहा है। वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल को एक बंदर को पानी पिलाने के लिए एक बोतल पकड़े हुए देखा जा सकता है। बंदर भी बोतल को हाथ से पकड़कर अपनी प्यास बुझाता नज़र आ रहा है।
यहां देखिए वीडियो
Be kind wherever possible 💕💕
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 3, 2022
This video of constable Sanjay Ghude is circulating in SM for all the good reasons 🙏🙏 pic.twitter.com/oEWFC2c5Kx
वायरल हो रहा यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जहां भी संभव हो दयालु रहें। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
वीडियो पर व्यूज और लाइक्स का सिलसिला जारी है। यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर बंदर को पानी पिला रहे पुलिस कांस्टेबल को सलाम किया, तो कई यूजर्स उनके किए गए कार्य की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com