अमेरिका के मिसूरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने आठ महीने की ट, का चाकू से पेट चीरकर गर्भ में पल रही बच्ची को बाहर निकाल लिया था और फिर बच्ची को अपने साथ लेकर भाग गई। घटना में प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई थी, लेकिन बच्ची की जान बच गई थी।
यह घटना अमेरिका के मिसूरी में हुई थी। यह घटना 2004 में हुई थी। घटना के 17 साल बाद 52 साल की हत्यारी लीजा मॉन्टगोमरी को मौत की सजा दे दी गई है। लीजा को अमेरिका के इंडियाना के एक जेल में जहरीले इंजेक्शन से मौत की सजा दी गई।
जांच के दौरान पता चला था कि हत्या को अंजाम देने वाली लीजा ने एक ऑनलाइन साइट पर बॉबी से दोस्ती की थी और फिर लीजा के घर पहुंची थी। घटना के वक्त पीड़ित महिला बॉबी जो स्टिनेट 23 साल की थी। उनके पेट में 8 महीने का बच्चा पल रहा था। वह अमेरिका के मिसूरी में रहती थी।
2007 में लीजा को दोषी करार दिया गया था और मौत की सजा दी थी। वहीं, बीते 70 साल में यह पहली बार है जब अमेरिका ने किसी महिला को मौत की सजा सुनाई है।
Whatsapp की बैंड बजा रहा है Signal App आपने किया क्या डाउनलोड?
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।