ग्राउंड रिपोर्ट, न्यूज़ डेस्क।। नई दिल्ली।
The Caravan नामक मैग्ज़ीन के एक खोजी पत्रकार ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के बेटों पर एक सनसनीखेज़ रिपोर्ट की है। जिसका शीर्षक ‘डी कंपनी’ दिया गया है। इस रिपोर्ट में अजीत डोवाल के बेटे विवेक डोवाल के पास केमैन आईलैंंड में एक कंपनी का स्वामित्व होने का दावा किया गया है। केमैन आईलैंड उन्ही जगहों में से एक है, जिन्हे टैक्स हैवन कहा जाता है, जहां टैक्स से बचने के लिए लोग कालाधन जमा करवाते हैं। यह रिपोर्ट डोवाल के बेटों पर ऐसी कई कंपनियों के नेटवर्क में शामिल होने का दावा करती है।
The Caravan मैग्ज़ीन ने अमेरिका, सिंगापुर, इंग्लैंड और केमैन आईलैंड से कई दस्तावेज़ हासिल किए,जिससे पता चलता है कि अजीत डोवाल के बेटे विवेक डोवाल केमैन आईलैंड में हेज फंड नामक एक कंपनी चलाते हैं, जो एक स्थापित टैक्स हैवन कंपनी है। हेज फंड नामक यह कंपनी नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के महज़ 13 दिन बाद अस्तित्व में आई थी। विवेक डोवाल का व्यापार उनके भाई शौर्य डोवाल के साथ जुड़ा हुआ है, जो भाजपा के नेता हैं और इंडिया फाउंडेशन के हेड हैं, जिसके मोदी सरकार के साथ काफी निकट के संबंध है। अजीत डोवाल दुनिया में मौजूद इन टैक्स हैवन्स पर कार्यवाही करने की पुरजोर वकालत करते रहे हैं, ऐसे में उनके खुद के बेटे द्वारा ऐसी कंपनी चलाना कई सवाल खड़े करता है।
The Caravan ने इससे पहले जज लोया की संदिग्ध मृत्यू पर एक रिपोर्ट की थी, जिसके तार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जुड़े हुए थे। इस खबर नें भारतीय राजनीति को गरमा दिया था। एक बार फिर इस रिपोर्ट से भारतीय राजनीति गरमा सकती है। लोकसभा चुनावों से पहले यह मुद्दा भाजपा के गले की फांस भी बन सकता है।
कैरवां मैग्ज़ीन की यह पूरी रिपोर्ट आप नीचे दिए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।https://caravanmagazine.in/business/ajit-doval-sons-cayman-islands-hedge-fund-vivek-shaurya