कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। लेकिन लॉकडाउन का असर अब अलग-अलग सेक्टर्स और उनसे जुड़े लोगों पर दिखाई दे रहा है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले कुछ दिनों में वो1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘आज स्विगी के लिए सबसे दुखद दिन है क्योंकि हमें कर्मचारियों की दुर्भाग्यपूर्ण छंटनी के दौर से गुजरना है। ’श्रीहर्ष मजेटी ने ये भी कहा है कि कंपनी ने पहले ही अपनी कई किचेन फैसिलिटीज अस्थायी या फिर स्थायी रूप से बंद करना शुरू कर चुकी है।
उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने 1100 कर्मचारियों से अलग हो रहे हैं। ये सभी लोग अलग-अलग शहरों में काम कर रहे हैं। हालांकि कोविड का असर डिलीवरी बिजनेस और ई-कॉमर्स पर लंबे समय तक नहीं रहेगा। लेकिन फिर भी मौजूदा स्थिति कब तक बरकरार रहेगी इसका अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। इसलिए हमें इस सर्दियों तक तैयार रहने की जरूरत है” ।
इससे पहले पिछले सप्ताह खान-पान से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी जोमैटो ने कहा था कि वह कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है ।
ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।