6 मार्च, 2020 को लखनऊ शहर के जानकीपुरम एक्सटेंशन में खुलने जा रहे ‘शीला देवी अस्पताल’ के शुभारंभ के मौक़े पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। अस्पताल उद्घाटन के मौके पर होने जा रहे भव्य कार्यक्रम और कवि सम्मेलन में प्रख्यात शायर राहत इंदौरी, नवाज़ देवबंदी और मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव भी आ रहे हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश जैश, गायक हंसराज रघुवंशी एवं कई हस्ती भी उपस्थित रहेंगी।
इस ‘शीला देवी अस्पताल’ का निर्माण अभिनेता धीरेंद्र ठाकुर ने अपनी माताजी के नाम पर किया है। धीरेंद्र ठाकुर आनेवाली फीचर फिल्म ‘वनरक्षक’ में लीड रोल में हैं। इस अस्पताल में फिलहाल 50 बेड हैं, फॉर्मेसी है, लैबोरेटरी है, करीब 40 डॉक्टर हैं। ICU और ओपीडी भी है। यह एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हैं। 6 मार्च को यूपी सरकार के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और फिल्म जगत की हस्तियां भी उद्घाटन में मौजूद रहेंगी ।
शीला देवी हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक धीरेंद्र ठाकुर और हॉस्पिटल के सभी सदस्य ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि- स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने को लेकर वे सभी बेहद खुश हैं। साथ ही प्रदेश की स्वास्थ सेवाओं को सुधारने के क्षेत्र में भी लगातार काम करते रहे हैं। लखनऊ शहर के जानकीपुरम एक्सटेंशन क्षेत्र में खुलने जा रहे इस अस्पताल से क्षेत्रिए लोगों को किसी भी हेस्थ से संबंधित इमरजेंसी में मदद मिलेगी। ‘शीला देवी अस्पताल’ के शुभारंभ पर होने वाला ये कार्यक्रम 6 मार्च को 60 फ़िट रोड, मुलायम तिराहा, जानकीपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ में होगा।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।