मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में 8 नवजात बच्चों की मौत की ख़बर है। पिछले चार दिन में 8 बच्चों की मौत इस अस्पताल में हो चुकी है। नवजात शिशुओं को सिक न्यूबॉर्न केयर युनिट और पीडायट्रिक इंटेंसिव केयर युनिट में भर्ती कराया गया। शहडोल के चीफ मेडिकल और हेल्थ ऑफिसर राजेश पांडे ने यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
ALSO READ: ‘कोरोना मरीज़ के घर पोस्टर लगाने पर उसके साथ होता है अछूतों जैसा व्यवहार’
क्या है बच्चों की मौत का कारण?
फिल्हाल नवजात बच्चों की मौत के कारण का पता नहीं लगा है। बच्चों को जब अस्पताल लाया गया तब वे निमोनिया से पीड़ित थे। नवजात बच्चों को अस्पताल लाने में देरी भी की गई। हो सकता है कि नवजात बच्चों के मां-बाप कोरोना संक्रमित रहे हों, इसकी जांच अभी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जो भी इसका ज़िम्मेदार पाया जाए उसपर उचित कार्रवाई की बात कही है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर बच्चों की मौत पर चिंता जताई। कमलनाथ ने सरकार से बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।