टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. अब भारत की इस बड़ी जीत पर लगातार सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भारतीय टीम की जीत को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “हमारी टीम के लिए यह जीत बेहद ही शानदार रही। कौन सी गेंद क्या रंग लाएगी, उसे देखने के लिए पूरी रात जागता रहा।”
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Twitter) ने आगे लिखा, “और अब आराम से सोएंगे और इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लेंगे। हमारे लड़कों को ढ़ेर सारा प्यार और इस जीत के माध्यम से हमें सत्ता में लाने के लिए उनकी दृढ़ता की प्रशंसा करते हैं। चक दे इंडिया।”
ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था। लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।