Covid-19 के दौरान SEX: कोरोना महामारी Covid-19 के दौरान लोगों द्वारा जो सवाल पूछे जा रहे हैं वो सेक्स (sex in covid-19) लाईफ को लेकर भी है। कोरोना की वजह से लोगों की सेक्स लाईफ पर बहुत ज़्यादा असर पड़ा है। ऐसे में कई सारे मिथक और तथ्य हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इसमें जो सबसे ज़रुरी बात है वो यह है कि कोरोना वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिट होने वाली बीमारी नहीं है। यह केवल मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट से फैलता है। आईये जानते हैं कोरोना और सेक्स से जुड़ी कुछ ज़रुरी बातें-
ALSO READ: Lockdown की वजह से Porn इंडस्ट्री बर्बादी की कगार पर, क्या सरकार देगी राहत पैकेज?
Covid-19 and SEX FACTS
- कोरोना वायरस केवल मुंह और नाक से निकलने वाली ड्रॉपलेट से फैलता है। छींकते और सांस लेते वक्त यह वायरस एक व्यक्ति से नज़दीक में खड़े दूसरे व्यक्ति में प्रसारित होता है। कोरोना यौन संचारित बीमारी नहीं है। हालांकि किस करते वक्त या व्यक्ति से अधिक निकटतम संपर्क होने पर यह फैल सकता है।
- अगर आपके पार्टनर या आपको कोविड के लक्षण हैं तो सेक्स या किस न करें। अगर दोनो साथी स्वस्थ हैं तो सेक्स कर सकते हैं।
हर किसी को घर में मौजूद अपने नियमित पार्टनर के अलावा किसी और से यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए।
ALSO READ: कोरोना के नए लक्षण जान चौंक जाएंगे आप
Covid-19 के दौरान SEX- ज़रुरी बातें
- किस करने से परहेज़ करें, अगर आप अपने नियमित पार्टनर के अलावा किसी के साथ संबंध बना रहे हैं तो इस बात का अधिक ख्याल रखें।
- वो सभी सेक्सुअल एक्टिविटी से दूर रहें जिसमें लिकिंग या सकिंग इनवॉल्व हो।
- सेक्स के दौरान कॉन्डम और डेंटल डैम का इस्तेमाल करें ताकि आप दूसरे व्यक्ति के सलाईवा और मल से दूरी बना सकें।
- सेक्स करने के पहले और बाद में नहाना ज़रुरी है, साबुन से अपने हाथ और शरीर को साफ करें।
- अगर आप सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं तो उसे अच्छे से साबुन से साफ करके ही इस्तेमाल करें।
- लक्षण होने पर आप अपनी सेक्सुअल डिज़ायर को पूरा करने के लिए हस्थमैथुन कर सकते हैं।
- कोशिश करें की कोरोना के दौरान आप एक से अधिक व्यक्ति से शारीरिक संबंध न बनाएं।
- कोविड पॉज़िटिव आने पर 21 दिन तक अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखें। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही अपनी सेक्स लाईफ दोबारा शुरु करें।
ALSO READ: Marriage in Covid-19: कहीं आपकी शादी न बन जाए सुपर स्प्रेडर इवेंट
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।