बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्ताल सौरव गांगुली को हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है और अब उनकी सेहत स्थिर है।
डॉक्टर के मुताबिक उनपर 24 घंटे के लिए नज़र रखी जाएगी। उनके हार्ट में ब्लॉकेज है जिसके लिए इलाज किया जाएगा।
अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद सौरव गांगुली ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले आए।
सौरव गांगुली की सेहत की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि ”मुझे यह जानकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का कार्डियक अरेस्ट आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके तेजी से स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना करती हूं। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।