मुखरता से सरकार के कार्यों की आलोचला के लिए प्रख्यात हो चुके मेघालय के मौजूदा गवर्नर सत्यपाल मलिक ने इस बार देश के प्रधानमंत्री की बेहद ही जमकर आलोचना की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगाना खड़ा हो गया है। हर तरफ़ सत्यपाल मलिक के बयानों की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया। आइये जानते हैं पूरा मामला।
अंग्रेज़ी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि जब वो इन क़ानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इस पर बात करना शुरू कि तो तब पीएम मोदी बेहद ही ‘घमंड’ में थे।
READ IN ENGLISH: Modi is Arrogant, On death of farmers he said ‘Mere Liye Mare Kya’: Satyapal Malik
हरियाणा के दादरी में हुए एक सामाजिक कार्यक्रम में गवर्नर मलिक ने कहा, “मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में लड़ाई हो गई उनसे। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा- मेरे लिए मरे हैं?”
“मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे जो आप राजा बने हुए हो, मेरा झगड़ा हो गया। उन्होंने कहा – आप अब अमित शाह से मिल लो। मैं अमित शाह से मिला।”
सत्यपाल मलिक ने कहा कि PM मोदी ने उन्हें गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की सलाह दी।
इसके बाद वे शाह से मिले तो शाह ने उनसे कहा कि सत्यपाल लोगों ने उन्हें गलत फीडबैक दिया है। तुम बेफिक्र रहो, मिलते रहो। किसी न किसी दिन उन्हें यह बात समझ आ जाएगी।
सत्यपाल मलिक कृषि क़ानूनों को लेकर कई बार केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं। नवंबर में जयपुर में एक कार्यक्रम में किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा था कि जब भी वो इस मुद्दे पर बोलते हैं तो उनको आशंका होने लगती है कि दिल्ली से कुछ ही दिनों में बुलावा आ जाएगा।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।