Powered by

Home Hindi

‘RSS और VHP मिलकर देशभर में बम धमाके कराना चाहते थे'

RSS के पूर्व प्रचारक रहे यशवंत शिंदे ने RSS और VHP पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं। ‘RSS और VHP मिलकर देशभर में बम धमाके कराना चाहते थे’

By Ground report
New Update
RSS VHP

कांग्रेस के राषट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक वीडियो शेयर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है। वीडियो में  RSS के पूर्व प्रचारक रहे यशवंत शिंदे ने RSS और VHP पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुंबई RSS के प्रचारक रहे यशवंत शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने डालते हुए RSS पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है- ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे यशवंत शिंदे ने हलफ़नामा दर्ज कर के संघ के राष्ट्र विरोधी कारनामों की ख़ौफ़नाक जानकारी उजागर की। कैसे पूरे देश में बम विस्फोट करने का षड्यंत्र रचा गया, कौन कौन उसमें शामिल थे, इस से बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और क्या हो सकती है?''

वायरल वीडियो यशवंत शिंदे दावा कर रहे हैं कि RSS और VHP से जुड़े लोग देश के अलग-अलग शहरों में बम बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। शिंदे ने कोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल कर कई चौकाने वाले खुलासे किय हैं। उन्होने दावा किया है कि 5 अप्रैल 2006 को नांदेड़ के पटबंधरे नगर में जो बम धमाका हुआ था, जिसमें हिमांशु पांसे और कोंडावर की मौत हुई थी। वे लोग बम प्लांट करने वाले थे।

यशवंत शिंदे ने लगाए बेहद गंभीर आरोप

शिंदे का दावा है कि साल 2004 में देशभर में बम विस्फोट की राजिश रची गई थी लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया था। शिंदे का दावा है कि विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मिलिंद परांडे, राकेश धवाड़े और मिशुन चक्रवर्ती उर्फ रविदेव ने बम बनाने की ट्रेनिंग दी। नांदेड़ बम विस्फोट में मारे गए हिमांशु पांसे और अन्य 20 लोगों के साथ इस ट्रेनिंग में शामिल हुआ था।

नांदेड़ कोर्ट ने यशवंत शिंदे की ये अर्ज़ी स्वीकार कर ली है, जिस पर अगली सुनवाई 22 सितंबर को है। यशवंत शिंदे ने विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंद परांडे, राकेश धवाडे और मिथुन चक्रवर्ती उर्फ रविदेव से उनके खिलाफ़ गवाही देने को कहा है। इस मामले के कुछ आरोपी अभी भी नांदेड़ अदालत में विचाराधीन हैं।

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

आंधी और बारिश आते ही क्यों कट जाती है आपके घरों की बिजली?

झारखंड : एकतरफा प्यार में अंकिता को ज़िदा जलाने वाला शाहरुख कौन है ?