न्यूस डेस्क। क्रिकेट रिपोर्ट- आयुष ओझा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से टी-20 सीरीज की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद हुए इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अभी उन्होंने बस 3 ही शतक जड़े है, अभी तो और बहुत से आने बाकी है। दरअसल मैच के बाद कार्तिक रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेने के दौरान उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आए, जिसमे कार्तिक के ये पूछने पर कि 3 टी-20 शतक में आपका फेवरेट शतक कौन सा है?
रोहित ने जवाब देते हुए कहा अभी तो उन्होंने अपने करियर में बस 3 ही शतक लगाए हैं, लिहाजा किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। मैं खेलते वक़्त कभी भी शतक के बारे में नहीं सोचता हूं, मेरा ध्यान बस टीम की जीत पर होता है। अभी तो मेरे करियर में और बहुत से शतक आना बाकी है गौरतलब है कि ब्रिस्टल में हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
उनके इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था। इसके साथ ही रोहित अंतराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोलिन मुनरो की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से नंबर एक पर आ गए हैं, इसके अलावा रोहित टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 5वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं छक्के जड़ने के मामले में भी अब हिटमैन से सिर्फ गेल, मैकुलम और गुप्टिल ही आगे है।
Comments are closed.