जयपुर, 29 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर कांग्रेस गुरूवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर वे सत्ता में आते हैं और कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में न सिर्फ किसानों की कर्जमाफी बल्की बुजुर्ग किसानों को पेंशन, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक का मासिक भत्ता और बच्चियों की पूरी तरह मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है।
कांग्रेस ने कहा है कि, यह घोषणापत्र राजस्थान की जनता की जनभावनाओं, उनकी अपेक्षाओं और उनकी आंकाक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके लिए पार्टी को करीब 2 लाख ऑफलाइन और ऑनलाइन सुझाव मिले थे।
घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस अवसर पर कहा कि यह घोषणापत्र कोई दस्तावेज नहीं बल्कि पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में जन भावनाओं को शामिल करने का यह ‘राहुल मॉडल है। इस घोषणापत्र के लिए हमें करीब दो लाख सुझाव मिले थे। बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे। वर्तमान में यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है।