राजस्थान निकाय चुनाव : राजस्थान के नगर परिषद और नगरपालिका की चुनाव में बीजेपी के तगड़ा झटका लगा है जबकि कांग्रेस ने ज़बरदस्त वापसी की है। शहरी निकायों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा वार्डों में जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे हैं जबकि बीजेपी नंबर एक से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस तरह से बीजेपी ने अपने कब्ज़े वाली तीस निकायों में बहुमत गवां दिया है।
राजस्थान के 12 जिलों की 50 नगर निकाय में 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद के 1775 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी को 548 वार्डों में जीत मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 620 वार्डों में जीत मिली, जबकि निर्दलीयों के खाते में 595 वार्ड आए हैं। इसके अलावा बसपा के 7, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2 और आरएलपी के 1 सीट मिली है।
Good News For PUBG Mobile Fans! 1.2 Beta APK Download Link Released
बता दें कि राजस्थान निकाय चुनाव के 2015 में इन 50 निकाय चुनाव में में से 34 शहरों में बीजेपी अपना कब्ज़ा ज़माने में सफल रही थी, लेकिन 5 साल बाद सिर्फ चार स्थानों पर अपना पूर्ण बहुमत जुटा पाई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि राजस्थान के 40 से अधिक स्थानों के निकाय पर कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में सफल रहेगी। बीजेपी का तीसरे स्थान पर सरक जाना साफ संकेत देता है कि लोगों के मन से बीजेपी दूर होती जा रही है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।