अमृतसर, 19 अक्टूबर। अमृतसर ट्रेन हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैें। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, हादसे में घायल हुए सभी लोगों का सरकारी सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज किया जाएगा।
1) मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों और परिजनों की हर संभव मदद की जा रही है।
2) उन्होंने कहा कि, ट्रेन हादसे में घायल हुए सभी लोगों का सरकारी सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी उपचार किया जाएगा।
We will do everything possible to assist the injured. Have directed the district administration to leave no stone unturned to ensure the best possible treatment for them. pic.twitter.com/90ddA1XeZQ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
3) पंजाब सरकार ने जिला अधिकारियों को दिशा निर्देशित जारी करते हुए मौका-ए-वारदात पर पहुंच मदद करने के लिए कहा है।
4) अमृतसर ट्रेन हादसा रावण दहन देखने के दौरान हुआ। जहां रेलवे ट्रेक पर खड़े लोगों को ट्रेन ने बुरी तरह कुचल दिया।
5) हादसा होते ही घटना स्थल पर भगदड़ और अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके चलते कई लोग गिर पड़े। किसी को कुछ समझ आता इससे पहले कई जिन्दगी मौत की भेंट चढ़ चुकी थी।
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
Comments are closed.