Powered by

Home Home

भारत-पाकिस्तान के बीच अब चिट्ठी-पत्री का रिश्ता भी खत्म

अगस्त 27 के बाद से पाकिस्तान ने भारत से पोस्टल कन्साईनमेंट नहीं उठाया है। इसके बाद भारत ने भी इस सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। अब भारत के किसी भी डाक घर में पाकिस्तान के लिए पोस्टल सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

By Ground report
New Update
indo pak postal service suspended

ग्राउंड रिपोर्ट। न्यूज़ डेस्क

बंटवारे और तीन-तीन युद्ध के बाद कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रहा लेकिन एक रिश्ता जो हमेशा कायम रहा वह था पत्र व्यवहार का। भारत और पाकिस्तान के बीच चिट्ठी पत्री का आदान प्रदान कभी प्रभावित नहीं हुआ था। लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी तक के सबसे बुरे दौर में है। अगस्त 27 के बाद से पाकिस्तान ने भारत से पोस्टल कन्साईनमेंट नहीं उठाया है। इसके बाद भारत ने भी इस सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। अब भारत के किसी भी डाक घर में पाकिस्तान के लिए पोस्टल सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश और कश्मीर में हालात सामान्य न होने देने के लिए रचे जा रहे षडयंत्र चरम पर है। अंतर्ऱाष्ट्रीय दबाव के बावजूद पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बना हुआ है। कश्मीर पर भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का दखल संबंधों में तनाव की वजह बना हुआ है। भारत सरकार पाकिस्तान को लेकर सतर्क है किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।