प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे पीएम किसान योजना (PM KISAN YOJNA) भी कहा जाता है, भारत सरकार की किसानों को आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ शुरु की गई योजना है जिसमें हर साल आर्थिक रुप से कमज़ोर किसानों के बैंक खाते में 6 हज़ार रुपए सीधे बैंक खाते में ट्रांस्फर किये जाते हैं। यह 2 हज़ार रुपए की रकम साल में तीन बार किसान के खाते में आती है। भारत सरकार ने इस स्कीम के तहत छठी किस्त किसानों के बैंक खाते में जमा करवा दी है। इस योजना के तहत आने वाले किसान इस रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन देश में कई ऐसे भी किसान हैं जिन्हें इस योजना PM KISAN YOJNA के बारे में पता नहीं है या उन्हें इस योजना का लाभ किसी कारण नहीं मिल रहा है तो उन्हें जल्द से जल्द इस योजना से जुड़ी जानकारी जुटा लेना चाहिए क्योंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली यह छोटी सी ही सही लेकिन ज़रुरी मदद है।
किसान देखें PM KISAN YOJNA का स्टेटस
अगर आप किसान योजना से जुड़े हुए हैं तो ऑनलाईन आप अपना पंजीकरण इस योजना की वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं इसके लिए –
पहली स्टेप- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाईट पर जाएं https://pmkisan.gov.in/
दूसरी स्टेप- वेबसाईट खुलने के बाद किसान वाले हिस्से में जाएं, यहां आप इस योजना के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं, अपनी जानकारी देख सकते हैं साथ ही आपके खाते में पैसा आया या नहीं यह भी चेक कर सकते हैं।
तीसरी स्टेप-बेनेफिसियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
चौथी स्टेप- अपना आधार नंबर और मोबाईल नंबर डालें।
पांचवी स्टेप- फिर गेट डेटा पर क्लिक कर अपनी जानकारी पाएं।
आप यह सब जानकारी पीएम किसान योजना का ऐप डाउनलोड करके भी पा सकते हैं। अपने फोन पर एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
कैसे करें इस योजना के लिए पंजीकरण?
जिन किसानों को अब तक इस योजना का फायदा नहीे मिला है वे इस योजना के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें। आप पीएम किसान योजना में पंजीकरण नीचे दिए गए फॉर्म के लिंक पर जाकर कर सकते हैं।
किसान योजना के लिए पंजीकरण करें
अगर आपको इस योजना से संबंधिक और जानकारी जुटानी है या कोई शिकायत करनी है तो आप इन टोल फी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
पीएम किसान हेल्पलाईन-155261, टोल प्री नंबर- 1800115526, कृषि मंत्रालय- 011-23381092
यह भी पढ़ें PM KISAN YOJNA में किसानों को मिल रहा है KCC पर 4 फीसदी ब्याज़ में कर्ज़
यह भी पढ़ें Kisan Credit Card: अब किसान के लिए KCC लिमिट बढ़वाना हुआ आसान
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
6354835975
740329842905