पेट्रोल डीजल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं लेकिन सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार अक्षय कुमार और एक्टर अनुपम खैर का महंगाई देखने का नजरिया मानों बिल्कुल बदल सा गया है। ये कहना है कि ट्राइबल आर्मी के फाउंडर औ सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा का।
हंसाराज मीणा ने एक फोटो ट्वीट कर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खैर पर निशाना साधते हुए लिखा, इन तीनों स्टारों का अब मंहगाई देखने का नजरिया बदल गया हैं। 2012 में पेट्रोल बहुत महंगा लगता था। अब सस्ता लगता है क्या? #महंगाई_डायन_खाये_जात_है …
इतना ही नहीं मंहगाई जैसा अहम मुद्दा राष्ट्रीय मीडिया के संज्ञान में लाने के लिए हंसाराज मीणा ने इससे पहले एक अन्य ट्विट में अपील करते हुए लिखा, इस हैशटैग को 15 मिनीट में टॉप ट्रेंड करवाईये। #महंगाई_डायन_खाये_जात_है दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम 80 रुपये के करीब पहुंच गए हैं लेकिन टीवी न्यूज चैनल नाना प्रकार के डिबेट शो कर जनता का ध्यान भटका रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हंसराज मीणा ने ये हैशटेग ट्वीट किया है।
बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी है। इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद रविवार को इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन आज फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। डीजल 13 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में पांच पैसे की बढ़ोत्तरी हुई।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 80.38 रुपये से 5 पैसे बढ़ कर 80.43 रुपये पर चली गई। डीजल भी 13 पैसे की छलांग लगाते हुए 80.53 रुपये पर चला गया। यहां कल ही डीजल की कीमत 80.40 रुपये थी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल है।
बता दें कि इससे पहले हंसराज मीणा ने ट्विट कर कहा था, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल करते हुए पूछा है, स्मृति ईरानी जी आप कहाँ हो? पूछता है भारत। हंसराज ने ट्विट कर लिखा है, स्मृति ईरानी जी आप कहाँ हो? पूछता है भारत। #स्मृति_ईरानी_आप_कहाँ_हो
इसके बाद एक अन्य ट्विट में हंसराज मीणा ने कहा था, यूपीए सरकार में स्मृति ईरानी जी देश में महंगाई बढ़ने व सीमा पर जवानों की शहादतों पर डॉ. मनमोहन सिंह जी को चूड़ियां भेजती थी। सड़को पर धरना प्रदर्शन करती थी। आज डीजल-पेट्रोल की कीमत सर्वोच्च स्तर पर है। लगातार जवानों की शहादतें भी हो रही है। फिर मौन क्यों? #स्मृति_ईरानी_आप_कहाँ_हो
गौलतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मंदी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम ‘सातवें आसमान’ पर, हंसराज बोले- स्मृति ईरानी जी आप कहाँ हो?