टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मूलतः उत्तराखंड से हैं. पंत ने बीते रविवार, 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई तबाही से निपटने के लिए चेन्नई के पहले टेस्ट की अपनी पूरी फीस दान करने का फैसला किया है. पंत ने इस आपदा से हुए नुकसान पर शोक जाहिर करते हुए मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आने की अपील की.
‘उत्तराखंड में हुई जिंदगियों के नुकसान से काफी दुखी हूं. बचावकार्य के लिए अपनी पूरी मैचफीस डोनेट करना चाहता हूं और साथ ही मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से आगे आने की अपील भी करता हूं.’
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के कारण आए एवेलांच से अलनकनंदा और धौलीगंगा नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई है. बाढ़ यहां पर पांच पुलों को बहा ले गई और रास्ते में आने वाले घरों, पास के NTPC पावर प्लांट और एक छोटे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ऋषिगंगा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस आपदा में अब तक 14 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं लगभग 170 लोग लापता हैं.
जानकारी है कि लगभग 170 लोग- जिनमें से NTPC प्लांट पर 148 और ऋषिगंगा में काम करने वाले 22 लोग शामिल हैं- वो लापता चल रहे हैं. एक दूसरे टनल में फंसे 12 लोगों को ITBP टीम ने निकाला है, लेकिन एक दूसरी टनल में 30 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश हो रही है. जानकारी है कि यह सुरंग 2.5 किलोमीटर लंबी है.
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।