Ground Report | News Desk
कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गर्मियां शुरु होने की वजह से कई चीज़ों की कमी खल रही है। ये चीज़ें वैसे तो गैरज़रुरी मानी जाती हैं लेकिन चूंकी लोग अभी घरों में हैं और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के आदि हो गए हैं इसलिए उनके लिए ज़रुरी हैं। जैसे फ्रिज नया लेना है, टीवी नया लेना है, मिक्सर जूसर चाहिए गर्मी आ गई है या ऐसी लगवाना है। तो अगर आप ऑरेंज ज़ोन में रह रहे हैं तो ऑनलाईन इन चीज़ों को मंगवा सकते हैं सोमवार यानी 6 मई से।
कोरोना वायरस के चलते मार्च के अंतिम दिनों से लागू लॉकडाउन की वजह से सरकार ने देशभर में गैर-जरूरी चीजों के अलावा सभी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस दौरान सिर्फ दवाएं, खाना, रोजाना की चीजें आदि की ही ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत थी। लेकिन पिछले दिनों सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन से यह रोक हटा ली है।
अगर आप स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रीज आदि खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो अब सोमवार से यह खरीद सकते हैं। चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में गैर-जरूरी प्रोडक्ट्स की भी ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है। इसका मतलब अगर आपको स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज आदि ऑनलाइन मंगाना है तो ऑर्डर कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर की यह छूट ग्राहकों को सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही दी जा रही है। वहीं, रेड जोन में रहने वालों को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्हें सिर्फ जरूरी सेवाओं का ही लाभ मिल सकेगा।
ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।