न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास PC ब्लॉक में अचानक आग लग गई।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक शुरुआत में आग पहली मंजिल पर लगी थी लेकिन कुछ देर में ही ये आग देखते ही देखते दूसरी मंजिल तक पहुंच गई।
हालांकि सूचना मिलते ही आग पर पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 34 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकीं हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
वहीं एहतियातन आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
इस खबर से जुड़े अन्य अपडेट के लिए बने रहे GroundReport.in के साथ।