Nana Patole viral video : नाना पटोले (Nana Patole) का बीजेपी नेता चित्रा वाघ (Chitra Kishor Wagh) के साथ कथित वीडियो वायरल है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं नाना पटोले। कथित वीडियो वायरल (Chitra wagh viral video) होने के बाद चित्रा वाघ (Chitra wagh viral video) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की वीडियो को उनके खिलाफ बड़ी साज़िश बताया। वहीं नाना पटोले ने चेरापूंजी का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कहा है कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
वायरल वीडियो को लेकर आज नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते समय कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा के महाराष्ट्र की राजनीति बहुत ही गंदी हो गई है। उघर बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा ट्विटर पर वीडियो शेयर कर नाना पटोले से सवाल पूछने के बाद नाना पटोले ने कहां है कि कानूनी मार्ग से इसका जवाब दिया जाएगा। इस वीडियो ने महाराष्ट्र की राजनीति को फिर से गर्म कर दिया है।
Nana Patole viral video
काय नाना…..तुम्ही पण झाडी डोंगार आणि हाटीलीतं….🤭🫣@NANA_PATOLE @INCIndia @MumbaiPMC @INCMumbai pic.twitter.com/7GnKQ2t6jW
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) July 20, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नाना पटोले (Nana Patole) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नाना पटोले मेघालय के चेरापूंजी के एक होटल में एक महिला के गले में हाथ डालकर कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं। (Nana Patole viral video) इस कथित वीडियो को लेकर नाना पटोले की काफी आलोचना हो रही है। नाना पटोले ने कहा कि वह इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि यह बीजेपी की साजिश है।
नाना पटोले ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति का स्तर काफी नीचे चला गया है। (Nana Patole viral video) मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने के लिए इस तरह के घटिया काम किए जा रहे हैं। मैं इस मामले में कोर्ट का रुख करूंगा। (Chitra wagh viral video) बीजेपी मुझे बदनाम करने के लिय कितना गिरेगी। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद नाना पटोले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। इंटरनेट की भाषा में कहें तो उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com