Jammu and Kashmir Srinagar Terrorist attack: मुंबई हमले की बरसी के बीच श्रीनगर में बड़े आतंकी हमले की खबर है। यहां श्रीनगर में पुलिस पेट्रोलिंग की टीम पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य घायल है। मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं इस मामले में कश्मीर के आईजी ने बताया कि, 3 आतंकवादियों ने हमारी सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। (Jammu and Kashmir Srinagar Terrorist attack)
उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के पीछे जैश संगठन हो सकता है। शाम तक सभी आतंकियों की शिनाख्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी एक कार में सवार थे। शुरूआती जांच में पता चला है कि इनमें से दो आतंकी पाकिस्तानी है जबकि एक अन्य स्थानीय इलाके से है। (Jammu and Kashmir Srinagar Terrorist attack)
Mumbai Terror Attacks : 26/11 का वो काला दिन जब मुंबई में 3 दिन चला ख़ूनी खेल
वहीं भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्रीनगर में हुए आतंकी हमले दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल प्रभाव से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य का इलाज जारी है। (Jammu and Kashmir Srinagar Terrorist attack)
इससे इतर, बता दें कि, Mumbai Terror Attacks : 26/11, ये वो तारीख़ है जो हिंदुस्तानियों के ज़हन में आज भी बसी हुई है। आज से 12 साल पहले देश की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई एक बड़े आतंकी हमले का शिकार हो गई थी। साल 2008 नवम्बर 26 का ही वो काला दिन था जब आतंकी हमले से मुंबई को दहल गई थी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 का ऑपरेशन तीन दिन चला था।
जेल में बंद लालू यादव के एक फोन ने उड़ाई मोदी-शाह की नींद, बीजेपी में मची खलबली!
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.