कोरोना महामारी के बीच महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार MGNREGA Recruitment 2020 के तहत ग्राम रोज़गार सेवक और कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जी हां बेरोज़गारों और महामारी के दौरान नौकरी खो चुके युवाओं, प्रवासी मज़दूरों के लिए रोज़गार का यह बेहद ही अच्छा अवसर है।
MGNREGA Recruitment 2020 के तहत निकली इन नौकरियों में कुल 36 पद हैं। इच्छुक लोग 19 अक्टूबर 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
MGNREGA Recruitment 2020 महत्वपूर्ण बातें
कितनी होगी सैलरी
APO – Rs. 20000/- प्रति माह
ग्राम रोज़गार सेवक – Rs. 8500/- प्रति माह
कंप्यूटर असिस्टेंट – Rs. 11,000/- प्रति माह
कैसे करें आवेदन
इच्छुक लोग अपना आवेदन अपने सर्टिफिकेट के साथ ज़िला रोज़गार ब्यूरों और रोज़गार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को फार्म जमा करने के बाद pgrkm.com पर जाकर पंजीयन करना होगा।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।