देश भर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में भी उछाल आया है। त्यौहारों में बाज़ारों में उमड़ी भीड़ और लापरवाही की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। अब कई राज्यों में सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं। देश में शादियों का सीज़न भी है ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।
ALSO READ: Coronavirus: कई शहरों में Night Curfew, फिर Lockdown की ओर बढ़ रहा है देश?
कोरोना को लेकर शादियों में सख्ती-
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि शादी—समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 100 से ज्यादा व्यक्ति शादी में एकत्रित होते है तो जुर्माना राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपए वसूली जाए।
- गहलोत ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी बाजारों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां हैल्थ प्रोटोकॉल की अनिवार्य रूप से पालना हो।
- विवाह कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग नहीं जुटें। इसके लिए अधिकारी विवाह तिथि से पहले आयोजकों से समझाइश करें।
- आयोजकों द्वारा विवाह समारोह की वीडियोग्राफी करने को अनिवार्य किया जाए। साथ ही अधिक लोगों के एकत्र होने की सूचना या अंदेशा होने पर पुलिस एवं प्रशासन भी वीडियोग्राफी कराए।
- दिल्ली में शादियों में सदस्य संख्या घटा कर 50 कर दी गई है। वहीं एनसीआर में भी इसको लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at GReport2018@gmail.com to send us your suggestions and writeups
Like this:
Like Loading...
संबंधित समाचार