आज बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कूच बिहार में रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चुनाव हार रही हैं और यह बात कोई बच्चा भी बता सकता है।
प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें-
- हाल ही में ममता बनर्जी ने मुस्लिम मतदाताओं से एक होने को कहा था, इसका मतलब है कि ममता बनर्जी यह जान गई हैं कि मुस्लिम वोट भी उन्हें इस चुनाव में नहीं मिलने वाला। इसलिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर यह कहना पड़ा।
- अगर हमने कहा होता कि सभी हिंदू मतदाता एक हो जाओ तो चुनाव आयोग के नोटिस का ढेर लग जाता।
- ‘पिछले 2 चरणों में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं, लंबी-लंबी लाइनें लगाकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को रोज़ कहना पड़ रहा है कि वो नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन उन्होंने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खेला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि वो हार गई हैं।
- दीदी, का गुस्सा, उनकी नाराजगी, उनका व्यवहार, इन सबको देखकर, एक बच्चा भी बता सकता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं, और मैदान छोड़ चुकी हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दीदी, लोग कहते हैं आप फुटबॉल बहुत खेलती हैं। फुटबॉल में एक होता है सेल्फ गोल..आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं। आपने खुद ही अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है।
- आपको बता दें की बंगाल में 8 चरण में चुनाव होंगे। आज तीसरे चरण का मतदान पूरा होगा।
- भाजपा और टीएमसी दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी ममता बनर्जी को हारा हुआ दिखाकर आने वाले चरणों में बढ़त हासिल करने में लगी हुई है।
ALSO READ: Bengal Opinion Poll: इस बार बंगाल में नहीं बनेगी भाजपा सरकार, ममता करेंगी वापसी
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at GReport2018@gmail.com to send us your suggestions and writeups.