कोलकाता, 19 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आज ‘राजनीति का अखाड़ा’ बना हुआ है। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाने और शक्ति प्रदर्शन लिए शनिवार को कोलकाता में महारैली का आयोजन किया।
इस रैली के दौरान बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषणके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, अगर वह राफेल मुद्दे पर सफाई नहीं देंगे तो जनता चौकीदार को चोर ही कहेगी। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- अखिलेश यादव, आप उप्र से भाजपा को जीरो कर दो, हम बंगाल से कर देंगे।
जबकी इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, जो बात बंगाल से चलेगी वो देश में दिखाई देगी। ये अच्छा हुआ कि 12 तारीख को सपा-बसपा और सहयोगी दलों का गठबंधन हो गया। देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस रैली के बाद भी देश की जनता में एक खुशी की लहर दौड़ जाएगी।
बता दें कि कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की इस रैली में कांग्रेस, बसपा, राकांपा, सपा, आरजेडी और आम आदमी पार्टी समेत 14 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने एकमंच पर आकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी मुख्य विरोधी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।